Home Blog 8 अक्टूबर को हैहयवंशीय क्षत्रिय कसार समाज रायपुर में समाज का चुनाव होने जा रहे हैं

8 अक्टूबर को हैहयवंशीय क्षत्रिय कसार समाज रायपुर में समाज का चुनाव होने जा रहे हैं

0
8 अक्टूबर को हैहयवंशीय क्षत्रिय कसार समाज रायपुर में समाज का चुनाव होने जा रहे हैं

दिनांक: 26/09/23

8 अक्टूबर को हैहयवंशीय क्षत्रिय कसार समाज रायपुर में समाज का चुनाव होने जा रहे हैं जिसमें मुख्य संगठन, युवा संघठन और महिला संगठन में अध्यक्ष और सचिव पद के पैनल के लिए मतदान होगा जिसमें प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह भी दिये गये है प्रबल दावेदार माने जा रहे समाज के युवा शुभम कसार ने नवयुवक संगठन के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरा है उनके साथ सचिव पद के लिए शिवम कसार ने भी नामांकन भरा है कसार समाज के इस चुनाव में समाज के वरिष्ठ नागरिकों को निर्वाचन अधिकारी बनाया गया है नामांकन समाप्त होने के पश्चात समस्त प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी जिसके बाद प्रचार और प्रसार का दौर शुरू हो जाएगा समाज के नागरिकों में चुनाव को लेकर भारी उत्साह देखने को मिल रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here